पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का भूमिपूजन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वहां मौजूद अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि नया संसद भवन समय और जरूरतों के अनुरूप है. ये इमारत करीब 100 साल की हो रही है. कितनी बार अपग्रेड की गई, दीवारों को तोड़ा गया. अब यह विश्राम मांग रही है. बरसों से जरूरत महसूस की गई. 21वीं सदी के भारत को नई संसद मिले. पीएम मोदी ने कहा कि नया भवन आत्मनिर्भर भारत का गवाह बनेगा. संसद का नया भवन अपना पहचान स्थापित करेगा. भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष का पर्व मनाएं तो उस पर्व की साक्षात प्रेरणा हमारी संसद की नई इमारत बने. ये देश के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी.