छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को होने जा रहे पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान ख़त्म हो गया है. आख़िरी दिन दिग्गज़ों ने पूरा ज़ोर लगाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नक्सल प्रभावित जगदलपुर ज़िले में थे. उन्होंने केंद्र और रमन सरकार के काम का बखान करते हुए जनता से वोट मांगे. मोदी हमेशा की तरह कांग्रेस पर हमलावर थे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांकेर और राजनांदगांव ज़िलों में कई रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने राजनांदगांव में रोड शो भी किया, जिसमें काफ़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. पीएम के वार पर पलटवार करने में राहुल भी पीछे नहीं थे.