नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज को आर्थिक सुधारों की दिशा में बढ़ते कदमों की तरह देखना चाहिए. सरकार बड़े आर्थिक सुधारों के लिए काम कर रही है, जिससे की देश की उत्पादकता और उत्पादन क्षमता दोनों बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजार में भारत की स्थिति को मजबूत करने और कोरोना से लड़ने का यही एक तरीका है.