लोकसभा चुनाव का भले ही औपचारिक शंखनाद नहीं हुआ हो, मगर उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी बिगुल फूंक चुके हैं. आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में बराक घाटी स्थित सिल्चर में और मणिपुर में हैं. पीएम मोदी के आज यहां दो कार्यक्रम हैं. पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम मणिपुर की राजधानी इम्फाल मे हैं, जो 12 बजे प्रस्तावित है. वहीं दूसरा कार्यक्रम असम के सिलचर में है, जो 2.30 बजे प्रस्तावित है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने क्रिसमस डे पर देश के सबसे लंबे रेल सह सड़क पुल ‘बोगीबील पुल' का उद्घाटन किया था. केवल दस दिन के अंतराल में यह उनका दूसरा असम दौरा है.