Russia Ukraine War Truce: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन का पोलैंड दौरा पूरा कर यूक्रेन के लिए रवाना हो चुके हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री के दौरे में पोलैंड के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले जाने की सहमति बन गई. ये भारत और पोलैंड के रिश्तों में मील का पत्थर है. दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश से जुड़े मुद्दों पर भी सहमति बनी लेकिन सबसे ख़ास बात ये रही कि प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के लिए निकलने से पहले फिर इस बात पर ज़ोर दिया कि युद्ध के मैदान से समाधान नहीं निकल सकता. आगे के अपडेट्स के लिए देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट सीधा यूक्रेन के कीव से