प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज परिवारवाद को लेकर जोरदार कटाक्ष किया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और वित्त मंत्री अरुण जेटली के ससुर और स्वतंत्रता सेनानी गिरधारी लाल डोगरा की जन्मशती पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जेटली ने कभी अपने ससुर के नाम का सहारा नहीं लिया, लेकिन आप और हम जानते हैं कि आजकल दामादों के कारण क्या-क्या बातें होती हैं।