PM Modi In Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर रखा. उन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर, आरक्षण और ओबीसी आयोग के बहाने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने भाषण के जरिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी को साधने का भी प्रयास किया. उन्होंने कांग्रेस पर जातिवाद के नाम पर समाज में जहर फैलाने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ सालों से जातिगत जनगणना की मांग का समर्थन कर रहे हैं. इसके अलावा वो केंद्र सरकार को चलाने वाले अधिकारियों की नियुक्ति में भी ओबीसी और अन्य वंचित जातियों के अधिकारियों की अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं.