प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. पीएम मोदी ने जहां अपने 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड सामने रखा. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का जिक्र किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी, INDIA अलायंस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सीधे तौर पर हमले किए. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि एक पार्टी 99 पर अटक गई. अब बच्चे का मन बहलाने की कोशिश हो रही है.
पीएम ने कहा, 'कल जो हुआ, देश के कोटि-कोटि देशवासी इसे माफ नहीं करेंगे. ये गंभीर बात है कि हिंदुओं पर आरोप लगाने का झूठा षड्यंत्र हो रहा है. क्या हिंदू हिंसक होते हैं? ये है आपकी सोच, आपका चरित्र. ये देश शताब्दियों इसे भूलने वाला नहीं है. इन लोगों ने हिंदू आतंकवाद गढ़ने की कोशिश की थी. इन्होंने शक्ति के विनाश की बात कही थी. देश इन्हें माफ नहीं करेगा। देश की संस्कृति-परंपरा का मजाक उड़ाना, इसे फैशन बना दिया गया है. सदन में कल का दृश्य देखकर अब हिंदू समाज को सोचना पड़ेगा कि क्या ये अपमान कोई संयोग है या बड़े प्रयोग की तैयारी है."