पीएम नरेंद्र मोदी अपने एक दिन के बिहार के दौरे के लिए पटना पहुंचे .यहां पर पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में वह शामिल हुए. बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पीएम को एक किताब देकर तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट पर गुलाब देकर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर पहुंचने के साथ ही पूछा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि पटना में जो नया म्यूजियम बना है उसे क्या मैं देख सकता हूं. इस नीतीश कुमार ने जवाब दिया, क्यों नहीं... क्या आज जा सकते हैं यह अभी साफ नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने पुलिस से कहा कि वहां की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी जाए. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए.