फिर चुनाव आया है तो फिर ज्जोर शोर से छा रहा है हिंदुत्व का मुद्दा कोशिश है हर मुद्दे को हिंदू मुस्लिम में बांटा जाए और इसका चुनावी लाभ उठाया जाए.
जब राहुल गांधी के अमेठी और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने का एलान किया गया तो लेफ्ट से लेकर बीजेपी ने उनपर ये कहते हुए हमला बोला कि वो अमेठी में हार के डर से केरल भाग गए हैं जो कांग्रेस के लिए सेफ सीट मानी जाती है. प्रधानमंत्री ने चुनावी सभा में वायनाड से चतुनाव लड़ने के फैसले को हिंदु मुस्लिं मुद्दा बना दिया और कहा कि हिंदुओं को आतंकवादी बताने वाली कांग्रेस हिंदु बहुल इलाकों से चुनाव लड़ने से डर गए.