प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल फूंकने के साथ प्रदेश को 7600 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी के रायपुर में दो कार्यक्रम है पहला केंद्रीय योजना की सौगात का कार्यक्रम है दूसरा विजय संकल्प महारैली है. पीएम के कार्यक्रम में बारिश थोड़ा परेशानी का सबब बन रही है. कार्यक्रम स्थल कुछ जगह पर जल भराव हुआ है. सिक्योरिटी की वजह से छाता प्रतिबंधित है. भाजपा मीडिया सह प्रभारी का कहना है. मोदी को देखने सुनने बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे.