PM Modi Delhi Visit: दिल्ली के अशोक विहार में आज प्रधानमंत्री द्वारा 1675 लाभार्थियों को नए फ्लैट्स का वितरण किया गया, जिससे झुग्गीवासियों का सपना साकार हुआ। जेलर झुग्गी में रहने वाले लोग, जिनमें कोई दिहाड़ी मजदूर है तो कोई फलों का ठेला लगाता है, अब अपने नए घर में प्रवेश करेंगे। झुग्गियों में पानी, बिजली, और अन्य सुविधाओं की कमी से जूझते हुए ये लोग आज एक नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं। संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला ने लाभार्थियों से बात की, जिन्होंने अपने जीवन के संघर्ष और नई उम्मीदों को साझा किया।