प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस साल छठी बार कर्नाटक पहुंच चुके हैं और मांड्या में रोड-शो किया. राज्य में इसी साल में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित किया. पीएम आज मांड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों में लगभग 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.