PM Modi US Visit: प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने कहा- आपको एक बार फिर यहां व्हाइट हाउस में देखकर बहुत खुशी हो रही है. मैं अपने साथ-साथ भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से आपको बधाई देता हूं. पिछले साल मुझे भारत की जनता ने तीसरी बार सत्ता सौंपकर सेवा करने का मौका मिला. मैं राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अगले चार साल के लिए काम करने को लेकर उत्सुक हूं. व्हाइट हाउस में मेरा जैसा भव्य और गर्मजोशी से स्वागत हुआ, उसने मुझे अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रंप' और अमेरिका में 'हाउडी मोदी' की यादों को ताजा कर दिया है, जिसकी गूंज पूरे विश्व में सुनाई दी थी.