PM Modi Podcast With Lex Fridman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ एक विशेष बातचीत की है. तीन घंटे से अधिक के इस पॉडकास्ट को रविवार शाम जारी किया गया. इस बातचीत में पीएम मोदी ने अपने निजी और राजनीतिक जीवन के साथ-साथ राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मसलों पर खुल कर बात की है. इसमें उन्होंने बताया है कि उनका बचपन कैसा बीता और उन्होंने किन परिस्थितियों का सामना किया. इसमें उन्होंने 2002 के गोधराकांड के बाद हुए दंगों को लेकर भी बात की है. उन्होंने कहा है कि गुजरात दंगों को लेकर झूठा प्रचार किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठे उनके राजनीतिक विरोधी चाहते थे कि उन्हें सजा मिले, लेकिन अदालतों ने उन्हें निर्दोष साबित किया.पीएम मोदी ने इस बातचीत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अपने संबंधों को लेकर भी बातचीत की है.