PM Modi In Paris: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AI सम्मेलन में शामिल होने के लिए पेरिस पहुंच गए हैं. पीएम मोदी का पेरिस एयरपोर्ट पर पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी इस सम्मेलन में शामिल होने के बाद अमेरिका की यात्रा पर भी जाएंगे. जहां पीएम मोदी की मुलाकात अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी. पेरिस में रहने क्रम में 10 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के सम्मान में फ्रांस सरकार ने एलिसी पैलेस में वीवीआईपी रात्रिभोज का आयोजन किया है, जिसमें राष्ट्रपति मैक्रों समेत विभिन्न देशों के नेता भी शामिल होंगे.