प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बजट सत्र (Budget Session) के लिए संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, उनकी आवाज को रोकने और दबाने का लोकतांत्रिक परंपराओं में कोई स्थान नहीं हो सकता. पीएम ने विपक्ष पर इशारा करते हुए कहा कि इसका उन लोगों को कोई पश्चाताप तक नहीं है और न ही दिल में दर्द है.