बीते 17 सालों के दौरान किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला नेपाल दौरा है। मोदी के इस दौरे को दोनों देशों के बीच एक नई शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि भारत की ओर से नेपाल को सहयोग और मदद बढ़ाई जाएगी और दोनों देशों के बीच व्यापार, जल विद्युत, कृषि, पर्यावरण, पर्यटन और शिक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने के आसार हैं।