प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए एक्साइज ड्यूट में कमी की थी. उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यों से भी आग्रह किया था कि वह अपने यहां पर टैक्स कम करे, इसके बाद कुछ राज्यों ने तो भारत सरकार की भावना के अनुरूप टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने राज्य के लोगों को कोई लाभ नहीं दिया.