प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐतिहासिक दौरे पर अमेरिका पहुंचने वाले हैं, यह दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक कहा जा रहा है. इस दौरे के बाद भारत-अमेरिका के रिश्तों में नया मोड़ आने की बात कही जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकीय यात्रा शुरू करने से पहले कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध अब पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत और गहरे हैं और दोनों देशों के नेताओं के बीच अभूतपूर्व विश्वास बना हुआ है.