प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला के प्राचीर से एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के पद का सृजन किया जाएगा. इस संबंध में विभिन्न रक्षा समितियों की सिफारिश काफी समय से लंबित थी.73वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारा सैन्यबल देश का गौरव है. तीनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए भारत में एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) होगा. इससे सैन्यबल और अधिक प्रभावी होगा. नवसृजित सीडीएस सेना के तीनों अंगों को देखेगा."रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री की इस घोषणा का स्वागत करते हुए ट्वीट के जरिए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सीडीएस की स्थापना की घोषणा आवश्यक सुधार लाने और सेना के तीनों अंगों में बेहतर समन्वय बनाने के साथ-साथ उनके कामकाज को प्रभावी बनाने के मकसद से की गई है."