प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत को 2047 तक अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर निश्चित ही विकसित देश बनने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपानीत सरकार अगले पांच वर्षो में इसके लिए आधारशिला रखेगी. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी होने के मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने बीते पांच वर्षो में लोगों की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया और सरकार को अगले पांच वर्ष लोगों की इन आकांक्षाओं को पूरा करने में लगेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले ही 2022 के लिए अपना लक्ष्य सुनिश्चित कर लिया है, जब देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा. मोदी ने कहा कि भाजपा जल उपलब्धता और मछुआरों की समस्या के निदान के लिए समर्पित मंत्रालयों का गठन करेगी.