पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. राष्ट्रपति से मिलने के बाद नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि आज एनडीए की मीटिंग हुई थी. आप जानते हैं एनडीए के सभी दलों ने सर्वसम्मति से मुझे नेता चुनकर के बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं एनडीए के सभी साथियों का आभार देता हूं. एनडीए के सभी नेताओं ने राष्ट्रपति जी से मिलकर उन्हें इस निर्णय की जानकारी भी दी. राष्ट्रपति जी ने मुझे अगले पीएम के रूप में शपथ पत्र दिया है. स्वाभाविक है कि देश एक बहुत ही बड़ा प्रचंड जनमत दिया है. और इस जनमत के साथ, जनादेश के साथ जन अपेक्षाएं भी जुड़ी हुई हैं. हमारी सरकार नए भारत के निर्माण के लिए काम करेगी.
(Video Courtesy: DD news)