प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोलापुर की सभा में सोलापुर के एक साथी का उल्लेख किया और कहा कि वो मुझे जैकेट गिफ्ट करता रहता है और आज भी जैकेट लेकर आया है. मोदी के उस साथी का नाम किरण यज्जा है, जो साल 2014 से मोदी को जैकेट भेज रहे हैं. एनडीटीवी से बात करते हुए किरण ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मोदी जी सभा में उनका नाम लेंगे.