बड़ी खबर : इजरायल में बेबी मोशे से मिले पीएम मोदी

  • 30:25
  • प्रकाशित: जुलाई 05, 2017
इज़राइल दौरे पर गए पीएम मोदी बुधवार को 10 साल के बेबी मोशे से मिले. 26/11 मुंबई हमले में बेबी मोशे के सिर से मां-बाप का साया हमेशा के लिए उठ गया था. इस आतंकी हमले में मारे गए 173 लोगों में उसके माता-पिता भी थे. उसके माता-पिता मुंबई के नरीमन हाउस में रहते थे. तब 2 साल का रहा बेबी मोशे भी वहीं था, लेकिन उसकी आया सैंड्रा सैमुअल्स ने किसी तरह वहां से भागकर उसकी जान बचा ली. पीएम मोदी से मिलने को लेकर बेबी मोशे, उसके दादाजी और उसकी आया सैंड्रा काफ़ी उत्साहित थे.

संबंधित वीडियो