PM Modi Japan Visit: जापान की टेक्नोलॉजी + भारत का टैलेंट: PM मोदी ने दिया 'दोस्ती' का मंत्र

  • 8:23
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2025

India Japan Relations; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत-जापान ज्वाइंट इकोनॉमिक फोरम को संबोधित किया. उन्होंने जापान की टेक्नोलॉजी और भारत के टैलेंट से तस्वीर बदलने की बात कही. भारत की विकास यात्रा में जापान अहम पार्टनर रहा है. मेट्रो से मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप तक, क्षेत्र में हमारी साझेदीरी आपसी विश्वास का प्रतीक बना है. जापानी कंपनियों ने भारत में 40 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है. पिछले दो सालों में 13 बिलियिन डॉलर का निजी निवेश हुआ है. जापान के लिए भारत सबसे प्रॉमिसिंग नेशन रहा है. 80 पर्सेंट कंपनियां भारत आना चाहती हैं, 75 पर्सेंट मुनाफे में हैं. भारत में अभूतपूर्व ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. भारत में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता है. भारत विश्व की सबसे तेज ग्रो करने वाली इकॉनमी है. बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान 18 प्रतिशत है. 

संबंधित वीडियो