PM Modi Jammu Kashmir Visit: कश्मीर के सोनमर्ग में PM मोदी ने किया Z टनल का उद्घाटन

  • 23:16
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2025

Z Morh Tunnel News: PM Modi ने सोमवार को कश्मीर में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया है. इस मौके पर उनके साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला(Omar Abdullah) भी मौजूद रहे. बता दें कि इस सुरंग के बनने के बाद लद्दाख आना-जाना लोगों के लिए पहले से आसान हो जाएगा. साथ ही भारतीय सेना के लिए भी ये सुरंग बेहद फायदेमंद होगी. इस मौके पर पीएम मोदी ने जनता को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, "जिन श्रमिक भाइयों ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में काम किया. अपने जीवन को भी संकट में डालकर काम किया. उन्होंने अपनी जान गवाई लेकिन हम अपने संकल्प पर अठिग रहे, मेरे श्रमिक साथी अठिग रहे. किसी ने भी घर वापस जाने के लिए नहीं कहा. मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौती को पार करते हुए इस काम को पूरा किया है और जिन 7 साथियों को हमने खोया है, मैं आज उनका पूर्ण समर्पण करता हूं". #zmorhtunnel #sonmargtunnel #jammukashmir #pakistan #ladakh #sonmarg #kashmir #jk #pmmodi

संबंधित वीडियो