अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबाम के भारत दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जो सूट पहना था, उसकी नीलामी के लिए बोली करीब सवा करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का कहना है कि नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री रहते हुए भी ऐसी नीलामी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनका सूट कितने का है, किसी को पता नहीं है। महेश शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण ठीक नहीं है, क्योंकि नीलामी का पैसा देश के काम आएगा।