किन्नरों को लेकर भारत में लोगों का एक खास नजरिया देखने को मिलता है. अक्सर आपने शहरों में red light पर किन्नरों को भीख मांगते देखा होगा. शहरों गांव देहात में शादी ब्याह या अन्य सामाजिक उत्सवों पर शगुन मांगते देखा होगा. आज भी हालात पूरी तरह नहीं बदले है. लेकिन ये तस्वीर धीरे धीरे बदल रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने शुरुआत की विकसित भारत संकल्प यात्रा की एक महीने से कम ही समय में आज लाखों किन्नर इस यात्रा से चुके हैं.