प्रधानमंत्री मोदी ने आज राजस्थान के बारे में खास बात कही. राजस्थान के लिए ट्रिपल R का जिक्र किया उन्होंने कहा कि राजस्थान राइजिंग तो है ही रिलायबल भी है और रिसेप्टिव भी है यानी कि नए विचारों या नए आइडियाज़ के लिए तैयार रहने वाला राज्य है. पीएम ने आज जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट की शुरुआत की.