गुजरात हिमाचल के नतीजों के बाद आज पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात के नतीजों से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. गुजरात के लोग वहा के मॉडल को नहीं मानते. वह अंदर से खोखला है. हमारे लिए काफी अच्छा रिजल्ट है. ठीक है हार गए जीत सकते थे. राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाया. राहुल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि झटका तो कांग्रेस को लगा है और वो समझ नहीं रही है.