भारतीय जनता पार्टी की पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग में आज प्रधानमंत्री ने बहुत कड़ा रुख़ अपनाते हुए सांसदों से कहा कि किसी का भी बेटा हो, ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए. वो एक कदम और आगे गए और बोले कि ऐसे लोगों का समर्थन करने वालों को भी पार्टी से बाहर करना चाहिए.किसी का नाम नहीं लिया.लेकिन समझार को इशारा काफी था पर बोले हुए शब्द और लिया गया एक्शन.दोनों में बहुत फ़र्क़ है.याद कीजिए प्रज्ञा ठाकुर का मामला. अभी तक कोई एक्शन नहीं. उस समय भी प्रधानमंत्री ने बोला था कि वो माफ़ नहीं करेंगे.