PM Modi On Donald Trump: पीएम मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इशारों ही इशारों में बड़ा संदेश दिया. मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि भारत के पास लोकतंत्र की ताकत है, डेमोग्राफी का लाभ है और स्किल्ड वर्कफोर्स की सबसे बड़ी ताकत है, जो हर वैश्विक साझेदार के लिए विन-विन स्थिति बनाती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सुज़ुकी जापान भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रही है और यहां बनी गाड़ियां वापस जापान को निर्यात हो रही हैं, जो भारत पर बढ़ते वैश्विक भरोसे का प्रमाण है. #PMModi #PMModiGujaratVisit #DonaldTrump #America #IndiaAmericaRelation #Japan #IndiaJapan