फ्रांस में पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया

  • 3:00
  • प्रकाशित: जुलाई 14, 2023
पीएम मोदी को फ्रांस में वहां के नेशनल डे में आमंत्रित किया गया. वहां उन्हें ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर दिया गया. मोदी भारत के पहले पीएम हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है. इससे पहले जिन शख्सियत को यह सम्मान मिला है उनमें नेलसन मंडेला, किंग चार्ल्स, एंगेला मर्केल, घाली शामिल हैं. नेपोलियन बोनापार्ट ने ये सम्मान 1802 में देना शुरू किया था. असल में लीजन ऑफ ऑनर के पांच स्तर हैं. अगर नीचे से शुरू करें तो पांचवां है नाइट लिजियन ऑफ ऑनर, चौथा है ऑफिसर लिजियन ऑफ ऑनर.

संबंधित वीडियो