प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो दिवसीय यात्रा पर ऑस्ट्रिया (Austria) पहुंचे. नई दिल्ली (New Delhi) और वियना के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे वक्त में पीएम का दौरा अहम माना जा रहा है. ऑस्ट्रिया (Austria) की राजधानी और सांस्कृतिक शहर वियना में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने दोनों देशों के दशकों पुराने संबंधों का ज़िक्र किया। पीएम ने कहा कि लोकतंत्र पर मज़बूत भरोसा दोनों देशों की साझा सोच है। उन्होंने भविष्य में ऑस्ट्रिया के साथ और मज़बूत रिश्ते होने का भरोसा जताया। उन्होंने हाल में संपन्न भारतीय आम चुनावों का भी ज़िक्र किया. पीएम ने कहा कि सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव पर सारी दुनिया की निगाहें थीं. और सबने हैरत के साथ इसे देखा। उन्होंने कहा कि इतने बड़े चुनाव के नतीजे कुछ ही घंटे में घोषित हो गए.
मोदी ने भारतीय. समुदाय की तारीफ़ करते हुए कहा कि आप ऑस्ट्रिया के साथ घुल-मिल गए. लेकिन अच्छी बात है कि आपने अपनी मातृभूमि से जुड़ाव बनाए रखा.