Rajendra Chola प्रथम की 1000वीं जयंती समारोह में शामिल हुए PM Modi, स्मृति सिक्का किया जारी

  • 3:16
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2025

Chola Dynasty: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के अरियालुर जिले में गंगैकोंडा चोलपुरम पहुंचे. वे यहां ऐतिहासिक आदी तिरुवथिरई उत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए, जो चोल वंश के महान सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सम्राट के सम्मान में एक स्मारक सिक्का भी जारी किया. 

संबंधित वीडियो