प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कुछ लोग मानवाधिकारों के नाम पर देश की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मानवाधिकारों को लेकर के सलेक्टिव रवैया अपनाने वालों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसी घटना में मानवाधिकारों के उल्लंघन की बात करते हैं, लेकिन वैसी ही दूसरी घटना पर चुप्पी साधे रहते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह का सेलेक्टिव व्यवहार लोकतंत्र के लिए हानिकारक है.