पीएम ने सफाईकर्मियों के धोए पैर

  • 5:26
  • प्रकाशित: फ़रवरी 24, 2019
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने स्‍वच्‍छ कुंभ स्‍वच्‍छ आभार कार्यक्रम में भी हिस्‍सा लिया. वहां वो न केवल सफाई कर्मियों से मिले बल्कि कुछ सफाई कर्मियों के पैर भी धोए और उन्‍हें अंग वस्‍त्र भी पहनाया.हालांकि कई लोग इसे सियासी बात भी करार देंगे. लोगों को लगता है कि इसके पीछे सियासी मंशा भी हो सकती है. सफाई कर्मचारियों के पैर धोने से पहले पीएम ने कुंभ में स्नान किया. कुंभ में अभी तक 25 करोड़ लोगों ने स्नान किया है इसलिए सफाई कर्मचारियों का सम्मान के तौर पर पीएम ने ऐसा किया.(सौजन्य - डीडी नयूज)

संबंधित वीडियो