Cancer Moonshot Event में PM Modi ने की 4 करोड़ वैक्सीन डोज की घोषणा | QUAD Summit | PM Modi In US

  • 1:56
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2024

PM Modi Quad Summit 2024: क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद सदस्य देशों के नेता कैंसर मूनशॉट इवेंट (Moonshot Event) में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कैंसर (Cancer) की रोकथाम के लिए 75 लाख डॉलर के पैकेज और 4 करोड़ वैक्सीन डोज की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत का विजन है- वन अर्थ, वन हेल्थ.  पीएम ने कहा कि... मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए राष्ट्रपति बाइडन (Joe Biden) का हार्दिक अभिनंदन करता हूं. यह सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण हेल्थ केयर के लिए हमारे साझे दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. कोविड महामारी (Covid Pandemic) के दौरान हमने इंडो-पैसिफिक के लिए क्वाड वैक्सीन इनिशिएटिव लिया था और मुझे खुशी है कि क्वाड में, हमने सर्वाइकल कैंसर जैसी चुनौती का मिलकर सामना करने का निर्णय लिया है.

 

संबंधित वीडियो