ट्विटर पर PM मोदी ने बदला नाम, नाम के आगे चौकीदार लगा रहे बीजेपी नेता

  • 3:36
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2019
जब से ट्वि‍टर पर प्रधानमंत्री चौकीदार नरेंद्र मोदी बने हैं तब से केन्द्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं में अपने नाम के आगे चौकीदार लगाने की होड़ मच गई है. नरेंद्र मोदी ने ये क़दम कांग्रेस के उस जुमले की हवा निकालने के उठाया है जिसमें कहा जाता है कि चौकीदार चोर है. चौकीदार को चोर कहने वाली कांग्रेस ने मैं भी चौकीदार के कैंपेन पर चुटकी ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने ट्वीट के जरिए कहा कि 'बचाव में किया हुआ ट्वीट मिस्टर मोदी, आज आपने आप को थोड़ा क़सूरवार महसूस कर रहे हैं?'

संबंधित वीडियो