पीएम मोदी त्रिपुरा की चुनावी रैली में बोले- 'राज्य पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार बनने की ओर अग्रसर'

  • 11:39
  • प्रकाशित: फ़रवरी 11, 2023
पीएम मोदी आज त्रिपुरा में चुनावी रैली कर रहे हैं. पीएम ने रैली में कहा कि त्रिपुरा ने फैसला किया है कि विकास का ‘डबल इंजन’ रुकेगा नहीं. भाजपा ने त्रिपुरा को भय के माहौल, ‘चंदे’ की संस्कृति से मुक्त किया. पहले माकपा के कार्यकर्ता पुलिस थानों को नियंत्रित करते थे, भाजपा ने कानून का शासन स्थापित किया. आपका वोट वामपंथियों को सत्ता से दूर रखेगा, त्रिपुरा में ‘डबल इंजन’ सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करेगा.

संबंधित वीडियो