पीएम मोदी ने फ्रांस और भारत के रिश्तों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम दो विविधतापूर्ण देशों के नेता ही नहीं हैं, बल्कि हम दो समृद्ध विरासतों के उत्तराधिकारी वाले नेता भी हैं. उन्होंने कहा कि 18वीं सदी से लकर आज तक पंचतंत्र की कहानियों के जरिये, वेद के जरिये, फ्रांसिसि विचारकों ने भारत की आत्मा में घुसकर देखा. फ्रांस के कई विचारकों ने भारत को सराहा है. फ्रांस के विचारकों का भारत से गहरा नाता रहा है. उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में हमारे जवानों ने बलिदानी दी थी.