रणनीति: एनडीए ने टीम की तरह काम किया -पीएम

नतीजों के दो दिन पहले ,प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह बीजेपी मुख्यालय में केंयि मंत्रियों से मिले जिसे थैंक्स गिविंग कहा गया. इसके बाद अमित शाह ने NDA के सहयोगियों के साथ रात के खाने पर मुलाकात का आयोजन रखा. दिल्ली के अशोक होटल में ये एक तरह से आगे रणनीति बनाने की एक मुलाकात भी मानी जा सकती है. 2014 में बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पाया था. तीन दशकों में किसी भी राजनीतिक पाटच् के लिए ये पहला मौका था. लेकिन इस बार हालाकि 14 में से 12 एक्जिट पोल बीजेपी और उसके सहयोगीयों को बहुमत दे रहे हैं, फिर भी ये माना जा रहा है कि पाटच् को बहुमत के लिए सहयोगियों की मदद चाहिए होगी , तभी अमित शाह ने चुनाव के पहले शिव सेना और नीतिश जैसे सहयोगियों से सारे मनमुटाव दूर किए थे.

संबंधित वीडियो