PM केयर्स फंड की राशि में 3 गुना इजाफा, लेकिन 64 फीसद राशि अब तक नहीं हो सकी खर्च

  • 1:13
  • प्रकाशित: फ़रवरी 08, 2022
पीएम केयर्स फंड की राशि 27 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच यानी साल भर में 10,990 करोड़ पहुंच गई है, जिसमें से 3,976 करोड़ रुपये की राशि ही सरकार खर्च कर सकी है. इसकी 64 फीसद राशि सरकार खर्च नहीं कर सकी है. करीब साल भर पहले कोरोना से लड़ने से मदद के लिए प्रधानमंत्री केयर्स फंड की स्थापना की गई थी.

संबंधित वीडियो