Pitampur Protest: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश

  • 4:31
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2025

Pitampur Protest: औद्योगिक शहर पीथमपुर में 337 टन यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट के नियोजित निपटान के खिलाफ शुक्रवार को बंद के आह्वान के बीच दो लोगों ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों और घटनास्थल पर बनाए गए वीडियो के अनुसार, धार जिले के शहर में अपशिष्ट निपटान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों ने अपने शरीर पर कुछ तरल पदार्थ डाला और खुद को आग लगा ली. #PitampurProtest #UnionCarbideWaste #IndustrialWasteDisposal #Pitampur #ProtestAgainstWaste #EnvironmentalIssues #IndiaNews #ProtestAgainstPollution #IndustrialAccidents #BhopalDisaster

संबंधित वीडियो