Phir Aayi Hasseen Dillruba: फिर क्यों आ गई हसीन दिलरुबा? फिल्म देखकर पकड़ लेंगे माथा

  • 18:39
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2024

राझंणा, तनु वेड्स मनु, अतरंगी रे और शाहरुख खान की जीरो जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्म मेकर आनंद एल रॉय की अगली फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का पहला पार्ट 2021 में OTT पर ही रिलीज हुआ था। आनंद एल रॉय फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। NDTV को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिल्म को आखिर OTT पर ही क्यों रिलीज किया जा रहा है, जबकि आर्थिक लाभ के लिए इसे थिएटर में भी ला सकते थे। आनंद ने फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल पर भी बात की।