PHDCCI केजीपी सेक्रेटरी जनरल डॉक्टर एसपी शर्मा ने कहा कि हमारा आकलन है कि आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी को रेपो रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं करनी चाहिए. आरबीआई पहले ही महंगाई को नियंत्रित करने के लिए 190 बेसिस प्वाइंट तक रेपो रेट बढ़ा चुकी है. पिछले कुछ हफ्तों में महंगाई दर नियंत्रण में आई है और अगर रेपो रेट और बढ़ाया जाता है तो इससे आर्थिक विकास की रफ्तार पर असर पड़ेगा . अगर आरबीआई की Monetary पॉलिसी कमिटी रेपो रेट बढ़ाने का फैसला करती भी है तो उसे 25 बेसिस प्वाइंट से ज्यादा की बढ़ोतरी नहीं करनी चाहिए.