पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकार इन पर काबू पाने में पूरी तरह से असमर्थ नजर आ रही है. आज एक बार फिर कीमतों में इजाफा हुआ है. पेट्रोल की कीमत 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. सोमवार यानी 4 अक्टूबर को छोड़ दिया जाए तो हर रोज इन दोनों ईंधन के दाम बढ़े हैं. देश के 26 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है. इन 11 दिनों में डीजल 3.30 रुपये महंगा हो गया है.