Waqf Law: वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ दायर याचिकाएं पर जल्द सुनवाई की मांग सुप्रीम कोर्ट से की गई है. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना से जल्द सुनवाई की मांग की है. नए वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कम से कम 6 याचिकाएं दायर की गई हैं. CJI संजीव खन्ना ने कोई तारीख देने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि दोपहर में जल्द सुनवाई पर विचार करेंगे. साथ ही CJI ने भरोसा दिलाया कि हम इस मामले को लिस्ट करेंगे.