"लोगों को हिंदू-मुसलमान की फिक्र, देश के बारे में नहीं सोचते": NDTV से बोले महमूद असद मदनी 

जमीयत उलेमा ए हिंद के महमूद असद मदनी ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि गलत को सजा जरूर मिलनी चाहिए, लेकिन हर सजा का एक सिस्‍टम है. उन्‍होंने कहा कि देश के लिए यह काम, यह रवैया शोभा नहीं देता है. लोगों को हिंदू मुसलमान की फिक्र है, देश के बारे में सोचते नहीं हैं. 

संबंधित वीडियो